Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: जन्मदिन पर घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला, तभी केक लेकर पहुंच गई पुलिस

लखनऊ। पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। साथ ही वो जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी की बानगी हमें हमें शुक्रवार को लखनऊ में देखने को मिली, जहां आलमबाग पुलिस ने घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का जन्मदिन मनाया।

दरअसल, बुजुर्ग महिला की नातिन दिल्ली में रहती है। उसने इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को फोन कर कहा कि मेरी दादी का आज जन्मदिन है और वो घर में अकेली हैं। ऐसे में मार्मिक परिदृश्य की संजीदगी को समझकर इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने तुरंत मातहतों को बुजुर्ग महिला का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए।

इसके बाद एसआई भिलावा गुलाब सिंह अपने सहयोगी कांस्टेबल इंद्रजीत, राजीव कुमार और अमित कुमार के साथ केक लेकर बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे। पुलिस ने बधाई देते हुए धूमधाम से केक काटकर बुजुर्ग महिला का बर्थडे मनाया। इस दौरान दिल्ली में रह रही नातिन ने जन्मदिन को लाइव देखा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH