NationalTop News

केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, शाम तक आ सकती है रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत कल से ही गड़बड़ है जिसके बाद वो घर में आइसोलेट हो गए हैं। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है। आज उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है। दिल्ली में बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पुराने दोस्त कुमार विश्वास ने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को कल से थोड़ा बुखार और गले में दर्द है। कल दोपहर से उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर रखा है। डॉक्टर ने सलाह दी है कि कल उनका कोरोना टेस्ट होगा।हम सब ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे सकुशल रहें और जल्दी से स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंं।

आप नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की तबीयत पर कहा कि उन्‍हें सात जून से कुछ परेशानी हो रही है। डॉक्‍टरों की सलाह पर वे खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिए हैं। वो जल्द से जल्द ठीक हों, भगवान से यही प्रार्थना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH