Sports

कभी आत्महत्या करने का मन बना चुका था टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाला ये क्रिकेटर

नई दिल्ली। आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट से बैन किए गए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत में कभी अवसाद में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोच रहे थे लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति और परिवार के साथ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

श्रीसंत ने कहा है कि अगस्त 2013 में जब बीसीसीआई ने उन्हें तथाकथित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजावीन बैन लगा दिया था तब लगतार उनके दिमाग में खुदकुशी के विचार आ रहे थे। उन्हें 2015 में हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और आत्महत्या तक के विचार उन्हें आ रहे थे।

श्रीसंत ने कहा, ‘ये ऐसी चीज है जिससे मैं 2013 में लगातार लड़ रहा था। ये सोच मेरे साथ बनी रहती थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा। मुझे परिवार के साथ ही रहना था।मुझे पता है कि उन्हें मेरी जरूरत है.ट श्रीसंत ने कहा कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के काफी अच्छे दोस्त थे। सुशांत ने 14 जून को खुदकुशी की थी। वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘इसीलिए, सुशांत की मौत ने मुझे इतना ज्यादा प्रभावित किया, और वो मेरे अच्छे दोस्त भी थे। मैं भी ऐसी ही कगार पर था लेकिन मैं लौट आया क्योंकि मुझे पता था कि इससे उन लोगों को कितना दुख होगा जो मुझे प्यार करते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH