RegionalTop News

चाय बेचने वाले की बेटी भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग अफसर, छोड़ चुकी है दो सरकारी नौकरियां

भोपाल। मध्य प्रदेश में चाय बेचने वाले की बेटी ने इन्डियन एयरफोर्स में फ़्लाइंग अफसर बन अपने माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। आंचल के पिता सुरेश गंगवाल मध्य प्रदेश के नीमच में चाय की एक छोटी सी दुकान लगाते हैं। आंचल के पिता को अपनी बेटी पर गर्व है, क्योंकि अब वह इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है।

शनिवार को आंचल की एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सामने एयरफोर्स में कमिशनिंग हुई। आंचल समेत 123 कैडर को इंडियन एयरफोर्स में कमिशंड किया गया। 20 जून को हैदराबाद के डंडीगल वायु सेना अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड आयोजित किया था। इस पासिंग आउड परेड को टीवी पर टकीटकी लगा कर एमपी के नीमच में बैठे सुरेश गंगवाल उनका परिवार देख रहा था।

उनकी बिटिया आंचल गंगवाल इस परेड में मार्च पास्ट कर रही थी। मार्च पास्ट के बाद आंचल गंगवाल को राष्ट्रपति पट्टिका से सम्मानित किया गया. इस पल को देख पिता की आंखें छलक आईं। इस समारोह के लिए फ्लाइंग ऑफिसर आंचल गंगवाल के माता-पिता को भी जाना था, लेकिन कोरोना माहामारी की वजह से नहीं जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH