NationalTop News

बाबा रामदेव के पतंजलि ने बनाई कोरोना की दवा, आज 12 बजे करेंगे लांच

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने कहा है  कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया है। पतंजलि संस्थान ने ऐलान किया है कि उसने कोरोना खत्म करने वाली पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित कर ली है। इस दवा को मंगलवार दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगा। दवा का नाम कोरोनिल रखा गया है। इसे स्वयं आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे। इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

आचार्य बालकृष्ण ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन के साथ दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस दवा को बाने के लिए पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट (हरिद्वार) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जयपुर) ने मिलकर रीसर्च की है। वहीं, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्या फार्मेसी मिलकर इस दवा को बनाने का काम कर रही हैं।
=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH