NationalTop News

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, Tik Tok समेत 59 चीनी एप्स बैन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप भी शामिल है। भारत चीन के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

जो एप बैन हुए हैं उनमें टिक टॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, शेयर इट, न्यूज़ डॉग, कैम स्कैनर, बिगो लाइव, वी चैट समेत और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं।

इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH