Top NewsUttar Pradesh

कानपुर की घटना के लिए योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ नीति जिम्मेदार: असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली। कानपुर एनकाउंटर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने पुलिसकर्मियों की शहादत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ नीति को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ की है.

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ” विकास दुबे के मामले में जो हो रहा है, वह दिखाता है कि योगी आदित्यनाथ ने किस तरह से ‘ठोक देंगे’ नीति अपनाई है। ये पूरी तरह से की राजनीतिक विफलता है। आप बंदूक की मदद से कानून का शासन नहीं स्‍थापित कर सकते और न ही सकारात्‍मक नतीजों के बारे में सोच सकते हैं। इस विनाशकारी नीति के लिए यूपी के सीएम जिम्मेदार हैं।

बता दें कि गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उसके गांव पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था जिसमें एक क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH