NationalTop News

गुना में किसान परिवार पर कहर बनकर टूटा पुलिसिया डंडा, नाराज शिवराज ने DM-SP को हटाया

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दलित किसान परिवार पर पुलिसिया डंडा कहर बनकर टूटा। दरअसल गुना में कर्ज में डूबे में एक किसान की फसल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। अपने खेतों को बचाने की फरियाद कर रहे किसान परिवार पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं। फसल बर्बाद होने और कर्ज ना चुका पाने की जैसे हालातों देखते हुए सदमे में किसान दंपति ने कीटनाशक पी लिया।

फिलहाल इस मामले में राज्य सरकार ने जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटा दिया है। इस मामले केा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और बुधवार की देर रात को जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन व पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटाने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

इससे पहले राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए भोपाल से विशेष दल भेजने की बात कही थी। किसान पिटाई मामले पर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी। साथ ही सिंधिया ने असंवेदनशील व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया था।

#madhyapradesh #guna #dalitfarmer #police

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH