NationalTop News

‘भाभी जी’ का पापड़ खाने से ठीक होगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल

नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाभी जी पापड़ का पैकेट हाथ में लिए हैं और उसे कोरोना से लड़ने में मददगार बता रहे हैं।

वीडियो में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘ये एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाभी जी पापड़ नाम से एक पापड़ निर्माता ने एक ऐसा ब्रान्ड निकाला है जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो एंटीबॉडी डेवलेप होने के जो साधन हैं खाने के माध्यम से, बॉडी में जाएंगे और कोरोना वायरस की लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होगा। मुझे यह लगता है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में जो यह शुरूआत की है भंसाली जी ने हम उन्हें शुभकामानाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो अपने लक्ष्य में सफल होंगे।’

इसे लेकर अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट भी किया और कहा, ‘बीकानेर के पापड़, भुजिया और रसगुल्ले सुप्रसिद्ध है। मैं #VocalForLocal की मुहिम का समर्थन करते हुए से आप सभी को अपने क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों के बारे में वोकल बनने की शृंखलाबद्ध रूप से अपील करता हूँ ताकि #VocalForLocaL मुहिम को और आगे बढ़ाया जा सके।’

#bjp #centralminister

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH