Regional

कोरोना के खौफ में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने की आत्महत्या

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में एक सरकारी अधिकारी ने महज कोरोना के शक में आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने सर्दी-बुखार की शिकायत थी जिसके बाद वह डाक्टर के पास गया तो उसने उसे कोरोना टेस्ट की सलाह दी। इसके बाद से ही वो टेंशन में था और ये कदम उठा लिया।

शिक्षा विभाग में अधीक्षक के रूप में कार्यरत एम.राजा वेंकटरमन ने गुरुवार रात करीमनगर कस्बे में ये कदम उठाया। उन्हें यहां की क्रिश्चियन कॉलोनी में उनके फ्लैट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार वेंकटरमन, मनचेरियल में शिक्षा विभाग के कार्यालय में सेवारत थे। पिछले कुछ दिनों से वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे और इसके लिए उन्होंने एक निजी अस्पताल में डॉक्टर से सलाह भी ली थी। डॉक्टर ने उन्हें कोविड-19 परीक्षण कराने का सुझाव दिया था।

गुरुवार को कार्यालय अटेंड करने के बाद वेंकटरमन घर नहीं लौटे और इसके बजाय वे करीमनगर के लिए रवाना हो गए। वहां वह अपने फ्लैट में गए और फांसी लगा ली। घर नहीं लौटने पर उन्हें फोन किया गया। फोन पर भी जबाव नहीं मिलने पर परिजनों ने उन्हें खोजा। बाद में वे फ्लैट में लटके मिले।

#suicide #hyderabad #corona

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH