Top NewsUttar Pradesh

अस्पतालों में मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ चिकित्सक राउंड पर रहें: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। जिस तरह यूपी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको लेकर सीएम योगी काफी गंभीर हैं। सीएम योगी ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी व वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही कोविड-19 के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं और प्रत्येक जिले में लेवल-2 और लेवल-3 के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ चिकित्सक राउंड पर रहें। कॉटैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए। सहारनपुर में लेवल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाया जाए।
शामली तथा बरेली में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहें, इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाया जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी मौजूद थे।

#yogiadityanath #corona #uttarpradesh #doctor

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH