Top NewsUttar Pradesh

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने विधानभवन में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा में तिरंगा फहराया। इस मौके पर सीम योगी ने बोलते हुए कहा कि मैं सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे भारत माता के वीर सपूतों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, “आज का दिन हम सबके लिए उत्साह और उमंग का दिन है। हम सब जानते हैं कि अनगिनत त्याग और बलिदान के बाद 15 अगस्त 1947 को देश को स्वाधीनता प्राप्त हुई थी। मैं इस अवसर पर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

इसके अलावा, योगी ने देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले लोगों को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मैं देश की सुरक्षा के लिए शहीद होने वाले उन सभी सपूतों को स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं इस अवसर पर भारत माता के उन सभी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना बलिदान दिया है।

#cmyogi #yogiadityanath #independenceday

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH