Top NewsUttar Pradesh

स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में सुरक्षा चाक-चौबंद, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर

लखनऊ। पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक व भ्रामक संदेशों पर निगाह रखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुये अलर्ट घोषित किया गया है। बीते दिनों कुछ मीडियाकर्मियों के पास रिकॉर्डेड संदेश के जरिये समुदाय विशेष को भड़काने की कोशिश की गई थी। इस प्रकरण के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि अधिकारी खुद फील्ड में रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त के साथ ही संदिग्धों की चेकिंग पूरी मुस्तैदी से कराई जाएगी। लखनऊ के अलावा प्रदेश की सभी सीमाओं पर शनिवार शाम से ही सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे जाने को कहा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH