EntertainmentNationalTop News

सुशांत के दिमाग का होगा पोस्टमार्टम, इससे पहले सिर्फ दो लोगों के लिए अपनाया गया ये तरीका

मुंबई। सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अपने हाथों में ली ली है। सीबीआई टीम दिन रात एक करके इस मामले की जांच कर रही है लेकिन वक्त के साथ चीजें और ज्यादा पेचीदी होती जा रही हैं। रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच जांच को लेकर एक नया शब्द सुनने को मिल रहा है वो है। ‘साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी’। ‘साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी’ का मतलब होता है अगर किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति क्या थी।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की साइकोलॉजिकलअटॉप्‍सी करने की तैयारी में है। सीबीआई के सीएफएसएल (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) द्वारा किए जाने वाले इस विश्‍लेषण में राजपूत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर वॉट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत भी होगी।

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के मिजाज, व्यवहार के पैटर्न और यहां तक ​​कि व्यक्तिगत पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी जांच करेगी। दरअसल सीबीआई सुशांत की मनोवैज्ञानिक स्थिति की तस्‍वीर बनाना चाहती है, जिससे उनकी मौत के कारणों तक पहुंचा जा सके। यह केवल तीसरी बार होगा कि इस तरह की एक जटिल जांच शैली को आजमाया जाएगा। इससे पहले ये दो मामलों में हुआ था. पहला सुनंदा पुष्कर मामले में और दूसरी बार दो साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में हुए सामूहिक आत्महत्या मामले में।

#sushantsinghrajpoot #cbi #suicide #psychological autopsy

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH