Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का ट्वीट, मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत समय आ गया है.

लखनऊ। यूपी की योगी में सरकार माफियाओं की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई जारी है। जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने अवैध कब्जे को धवस्त किया तो वहीँ बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद प्रयागराज में 25 करोड़ रु की पांच सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। इन सबके बीच सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर माफिया मुख्तार अंसारी पर निशाना साधा।


सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत समय आ गया है। अब तक उसकी 66 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है। ₹41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग बंद किया जा चुका है। मुख्‍तार अंसारी गिरोह के 97 साथी पुलिस की हिरासत में हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि अवैध कब्जेदारों, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निष्क्रांत सम्पत्ति पर अवैध कब्जे एवं अवैध निर्माण कराने के षड्यंत्र में शामिल माफिया मुख्तार अंसारी, उनके पुत्रगण और इस षड्यंत्र में शामिल सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


उन्होने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों के उपभोग से हुई किराए की वसूली तथा इनके डिमोलिशन का खर्च भी अपराधियों से ही वसूला जाएगा। साथ ही, पूरे प्रकरण में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH