Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार कुपोषित परिवारों को देगी गाय, भरण-पोषण के लिए हर महीने मिलेंगे 900 रु

लखनऊ। कुपोषण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई योजना की शुरुआत करने का आदेश दिया है। इसके तहत अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए उसके परिवार को गाय मुहैया करवाई जाएगी। इतना ही नहीं गाय के भरण-पोषण के लिए हर महीने 900 रुपये का भुगतान भी किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की शिकायत है, उन्हें एक गाय उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि गाय के भरण-पोषण के लिए हर महीने 900 रुपये का भुगतान भी किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह के सम्बन्ध में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश के सभी जनपद सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि पोषण स्तर को सुधारने के लिए लोग गाय पालें।

#yogiadityanath #chiefminister #cow #uttarpradesh

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH