Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, नवरात्र से पहले गड्ढा मुक्त हों प्रदेश की सड़कें

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि नवरात्र के पहले प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाने चाहिए। योगी ने कहा कि बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है और अब कार्ययोजना बनाकर सड़कों की गड्ढा मुक्ति का अभियान युद्घस्तर पर प्रारंभ कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी शारदीय नवरात्र से पूर्व प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादाबाद मंडल के विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

जनपद अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों से जनपद में प्रस्तावित संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए योगी ने मंडल के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

#yogiadityanath #chiefminsiter

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH