Top NewsUttar Pradesh

जानिए क्या है मिशन शक्ति, जिसका सीएम योगी ने बलरामपुर से किया शुभारंभ

बलरामपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित को श्रद्धांजलि देने के लिए, मैंने बलरामपुर से मिशन शक्ति अभियान को शुरु करने का फैसला किया

ये अभियान नौ दिन चलेगा| मिशन शक्ति अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा। इसके बाद अप्रैल तक हर महीने ये अभियान एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा।‘मिशन शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों, महिला कल्याण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है।

क्या है योगी सरकार का मिशन शक्ति?

180 दिन के इस अभियान के दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों, 521 ब्लाकों, 59,000 पंचायतों, 630 शहरी निकायों व 1535 थानों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया जाएगा. पहले चरण में इस अभियान को जागरूकता आधारित रखा जाएगा. द्वितीय चरण में मिशन शक्ति के इन्फोर्समेंट (क्रियान्वयन) पर बल दिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH