Sports

अब आईपीएल में नहीं गरजेगा शेन वाटसन का बल्ला, किया संन्यास का एलान

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले वॉटसन ने अपने फैसले से टीम प्रबंधन को अगवत करा दिया है। चेन्नई ने कहा है कि आईपीएल में दो बार के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद यह फैसला लिया।

वॉटसन दो खिताब विजेता टीम राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2018 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेलकर चेन्नई को खिताब जिताया था। 2008 में राजस्थान के लिए चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 28 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था।

वॉटसन ने लीग में अपना आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। मैच में उन्होंने 19 बॉल पर 14 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता था। 39 वर्षीय वॉटसन ने आईपीएल में अब तक 145 मैचों में 137.91 की औसत से 3874 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं और साथ एक हैट्रिक सहित 92 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH