Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने अभी से शुरू की गरीबों को ठंड से बचाने की तैयारी, ऑनलाइन होंगे सभी रैनबसेरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर चलने से पहले गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल बांटने और अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि जरूरतमंद नजदीकी रैनबसेरे को आसानी से खोज सकें, इसके लिए इस वर्ष पहली बार राज्य में शीतलहर में स्थापित किये जाने वाले रैनबसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा।

यूपी के सभी डीएम को सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कंबल बांटने का काम पूरी पारदर्शिता से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का काम पूरी ईमानदारी से करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग ने शीतलहर में राहत कार्य के लिए 19.25 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कंबल बांटने के लिए प्रत्येक तहसील को पांच-पांच लाख और अलाव का 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH