Sports

नहीं रहे महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना, 60 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दो हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उस समय उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिएगो के निधन के बाद अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को शृद्धांजलि दी जा रही है।

विश्व कप 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ‘हैंड ऑफ गॉड’ वाले गोल के कारण फुटबॉल की किवदंतियों में अपना नाम शुमार कराने वाले मैराडोना दो दशक से लंबे अपने कैरियर में फुटबाल प्रेमियों के नूरे नजर रहे। उनके निधन पर उन्हें दुनियाभर से खेल और राजनीतिक जगत से जुड़े लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH