Sports

मैराडोना के निधन से दुखी हुए सौरव गांगुली, कहा- मेरा हीरो नहीं रहा

नई दिल्ली। बुधवार देर रात दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले मैराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दो हफ्ते पहले ही उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था। क्रिकेट जगत समेत पूरा विश्व इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर शोक में है।

भारत में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सेहवाग, मोहम्मद कैफ समेत तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों ने माराडोना के निधन पर शोक जताया है। सौरव गांगुली ने लिखा, “मेरा हीरो नहीं रहा। माय मैड जीनियस रेस्ट इन पीस। मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था।” गांगुली ने 2017 में कोलकाता में माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच भी खेला था।


वहीँ, सचिन तेंदुलकर ने कहा, “फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. डिएगो माराडोना आपकी कमी खलेगी।

बता दें कि अर्जेंटीना से खेलते हुए मैराडोना ने इंटरनेशनल करियर में 91 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34 गोल किए। उन्होंने 4 फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले, जिसमें 1986 का विश्व कप शामिल था। 1986 वर्ल्ड कप में वे अर्जेंटीना के कप्तान भी थे। वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था।

मैराडोना को फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने एक बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल, एक बार बेलोन डी ओर, 2 बार साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर, 6 बार नेशनल लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड जीता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH