NationalRegionalTop News

सुकमा: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 10 जवान घायल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए जबकि 10 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमला रात करीब 8:30 पर हुआ।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ब्लास्ट बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर ही हुआ। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। जवान देर शाम जब ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में 10 जवान घायल हो गए।

वहीँ, आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 206 के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन मालेराव बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। नितिन महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। बता दें कि ये हमला बीती देर शाम हुआ. ब्लास्ट के बाद सीआरपीएफ का ऑपरेशन इलाके में जारी है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH