NationalTop News

आंदोलन कर रहे किसान भाइयों से सरकार बातचीत को तैयार: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह सरकार किसानों से बात करने को तैयार है। अमित शाह ने शनिवार शाम प्रदर्शनकारी किसानों अपील करते हुए कहा कि अगर किसान संगठन ये चाहते हैं कि भारत सरकार उनसे 3 दिसंबर से पहले बात करे तो वे दिल्ली पुलिस द्वारा तय की जगह पर आ जाएं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार उनसे बातचीत करेगी। शाह ने शनिवार को कहा कि पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर आज जो किसान भाई अपना आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन सभी से अपील करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है।

शाह ने कहा कि किसान भाई अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं। किसान भाइयों को भारी ठंड के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही आने जाने वालों को भी समस्या हो रही है। सरकार ने बुराड़ी में एक व्यवस्था की है, जहां किसान प्रदर्शन कर सकते हैं। वहां पानी, शौचालय और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है, ताकि किसान भाइयों को कोई असुविधा न हो।

आपको बता दें कि किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वह सड़क पर उतरे हैं। पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए, लेकिन सरकार ने उन्हें दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी है। किसान इसपर राजी नहीं हैं। वे सिंधु बॉर्डर पर जम हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH