NationalTop News

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुआ ये बड़ा एलान

नई दिल्ली। सीबीएसई ने साफ़ कर दिया है कि कोरोना के बाद भी बोर्ड परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी। साथ ही परिक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी बल्‍कि छात्रों को यह पहले की तरह कागज पर पैन से ही देनी होगी।

सीबीएसई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। ये परीक्षाएं बीते वर्षों की तरह सामान्य लिखित रूप में ली जाएंगी। हालांकि इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है। सीबीएसई ने आधिकारिक जानकारी देते कहा, “2021 की बोर्ड परीक्षाएं सामान्य लिखित तरीके से होंगी न कि ऑनलाइन।”

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, विद्यार्थियों की प्रगति एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन बेहद जरूरी है। इस साल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अबतक कोविड के चलते देशभर के स्कूल कॉलेज पूरी तरह से नहीं खोले जा सके हैं। बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षा संचालन तक सारे कार्य वर्चुअल या ऑनलाइन तरीके से संचालित हो रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH