EntertainmentNationalTop News

कंगना के बयान से भड़की हरियाणा की खाप पंचायतें, कहा- हिम्मत हो तो यहां आकर दिखाओ

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में गुस्सा है। हरियाणा की खाप पंचायतों ने कंगना को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो राज्य में घुसकर दिखाएं।

कंगना ने प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 100 रुपये की दिहाड़ी पर आने वाली महिला बताया था। कंगना की इसी टिप्पणी पर सर्व पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जितेंद्र छात्तर ने गुस्सा जताया है। शुक्रवार को जितेंद्र छात्तर ने कहा कि कंगना का बयान महिलाओं का अपमान करता है और सभी खापों में इसे लेकर रोष है।

छातर ने कंगना को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह हरियाणा में आकर दिखाएं। उन्होंने कहा, अगर कंगना में हिम्मत है तो हरियाणा और आसपास के राज्यों पश्चिमी उतर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में आइए। आपको अपनी औकात का पता लग जाएगा।’

खाप के प्रवक्ता ने कहा, ‘100- 100 रुपये में बूढ़ी मां नहीं बल्कि नाचने वाली आ जाती हैं। कंगना के खिलाफ जींद और अन्य जगह पर मुकदमें भी दर्ज होंगे। इसके साथ ही उनकी फिल्मों का भी विरोध होगा।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH