Top NewsUttar Pradesh

कई राज्यों का इतना वार्षिक बजट नहीं, जितना हमने गन्ना किसानों को भुगतान किया: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों में सल्फरलेस शुगर प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि कोरोनाकाल में भी प्रदेश की 119 चीनी मिलों को चलाकर 1.12 लाख करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का रिकार्ड भुगतान किया गया। इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। कई राज्यों का इतना वार्षिक बजट भी नहीं है, जितनी धनराशि का भुगतान गन्ना किसानों को यूपी सराकर ने अब तक के कार्यकाल में किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिपराइच व मुंडेरवा की मिलें प्रदेश में पहली होंगी जहां सल्फरलेस, रिफाइंड चीनी का उत्पादन होगा। यह रिफाइंड चीनी दुनिया के बड़े-बड़े होटलों, चिकित्सालयों व अन्य संस्थानों में पहुंचेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की इससे नई पहचान बनेगी।

योगी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में बंद पड़ी अन्य चीनी मिलों को भी चलाएगी। इसके लिए अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना का प्रकोप थमते ही इस कार्य में तेजी आएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH