City NewsUttar Pradesh

ठंड में कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोने को मजबूर नौ साल के अंकित को मिली मदद

मुजफ्फरनग। फुटपाथ अपने अपने कुत्ते के साथ जिंदगी गुजार रहे नौ साल के अंकित की जिंदगी सोशल मीडिया ने बदल दी है। सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर बीते दिनों वायरल हुई थी जिसमें वो फुटपाथ पर एक कुत्ते के साथ सोता हुआ नजर आ रहा था। फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोग उसकी मदद के लिए आगे आए। बाद में पता चला कि उसके पिता जेल में हैं और मां ने उसे भटकने के लिए छोड़ दिया है।

बात जिला प्रशासन तक पहुंची तो ने लड़के की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार दो दिन पहले बच्चे का पता लगा लिया गया और अब वह जिला पुलिस की देखरेख में है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा, “अब वह मुजफ्फरनगर पुलिस की देखरेख में हैं। हम उनके परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी तस्वीर आस-पास के जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में भेज दी गई हैं। हमने जिला महिला एवं बाल कल्याण विभाग को भी अलर्ट कर दिया है।”

शहर कोतवाली के एसएचओ अनिल कपरवान ने कहा, अंकित एक स्थानीय महिला शीला देवी के साथ है, जिसे अंकित जानता है और ‘बी’ कह कर बुलाता है। जब तक अंकित का परिवार मिल नहीं जाता, तब तक वह एक निजी स्कूल में पढ़ेगा। पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन से अनुरोध करने के बाद स्कूल उसे मुफ्त शिक्षा देने के लिए सहमत हो गया है।

अंकित जहां काम करता था, उस चाय की दुकान के मालिक ने कहा कि कुत्ता डैनी कभी भी अपनी जगह से नहीं हिलता है। उन्होंने आगे कहा, “जब तक लड़का यहां काम करता, कुत्ता एक कोने में बैठा रहता। अंकित स्वाभिमानी है और कभी भी मुफ्त में कुछ नहीं लेता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH