NationalTop NewsUttar Pradesh

अखिलेश के बयान पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, बोले- ये लोगों को भ्रम में रखेंगे और छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे

लखनऊ। समजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग लोगों को भ्रम में रखेंगे और छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।”

ये था अखिलेश का बयान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोरोना की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि वो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना।

उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है। उन्होंने कहा कि मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH