लखनऊ

समीक्षा अधिकारी पर्चा लीक: एसटीएफ को सौंपी गई जाँच

समीक्षा अधिकारी पर्चा लीक, अमिताभ ठाकुर, एसटीएफ को सौंपी गई जाँचamitabh-thakur
समीक्षा अधिकारी पर्चा लीक, अमिताभ ठाकुर, एसटीएफ को सौंपी गई जाँच
amitabh-thakur

लखनऊ। 27 नवम्बर को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा की द्वितीय पाली, समय 14.30 से 15.30 बजे के सामान्य हिंदी के पेपर लीक मामले में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत की जाँच डीजीपी, उत्तर प्रदेश ने एसटीएफ को सौंपी है।

अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा था कि 02.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिखित उत्तर आलोक कुमार नामक एक अभ्यर्थी के व्हाट्सएप पर तीन मेसेज के जरिये उसी दिन 02.23 बजे आ गए थे, जिसमें परीक्षा में आये 60 में 48 प्रश्नों के उत्तर शामिल थे।

उन्होंने इस शिकायत की एक प्रति लोक सेवा आयोग को भेजी थी। आयोग ने इस प्रकरण की जाँच हेतु डीजीपी को अनुरोध किया था लेकिन जिन दो फोन नंबर पर मेसेज का आदान-प्रदान हुआ उसे डीजीपी को नहीं बताया था। इस बात की जानकारी होने पर अमिताभ ने आज डीजीपी को पत्र लिख कर मामले में मुक़दमा दर्ज करवाने और एसटीएफ अफसरों को उनसे संपर्क करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

=>
=>
loading...