National

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केसों की संख्या रह गई महज इतनी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,202 नए मामले सामने आए हैं और 131 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा रविवार को 13,298 लोगों ने इस बीमारी को मात दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 84 हजार 182 हो गई है। वहीं अगर कुल कोरोना संक्रमण की बात करें तो यह संख्या 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1 लाख 53 हजार 470 लोगों ने कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में अब भारत में कोरोना को हराने के बहुत करीब पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण के हिसाब से अमेरिका सबसे आगे है। वहीं भारत दूसरे स्थान पर है। लेकिन अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में लगातार घटते सक्रिय मामलों की वजह से भारत का स्थान 13वां हो गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH