Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी के निर्देश पर यूपी सरकार के तीन मंत्री करेंगे चमोली का दौरा

लखनऊ। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर यूपी सरकार के तीन मंत्री चमोली में हुई आपदा का दौरा करने जाएंगे। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप चमोली जाएंगे।

उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए ACS गृह अवनीश कुमार अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है। सहायता हेतु लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे संचालित रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 1070 है।

आपदा प्रभावित उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक कंट्रोल रूम हरिद्वार में भी स्थापित किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH