BusinessCity NewsRegional

अब मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों ने मारा शतक, 102.07 रु प्रति लीटर पहुंचे दाम

भोपाल। देशभर में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है। अब मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल 100 रु के पार हो गया है। मप्र पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि राज्य में सोमवार को प्रीमियम पेट्रोल का दाम सौ रुपये 61 पैसे प्रति लीटर रहा।

इससे पहले राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमतें शतक लगा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को श्रीगंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल 102.07 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा था। वहीं, हनुमानगढ़ में कीमत 101.42 रुपये प्रति लीटर और बीकानेर में 100.24 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 फरवरी को प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 97.95 रुपये प्रति लीटर रही।

उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है और अन्य शहरों में रोज नये रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में लगातार छह दिनों में पेट्रोल 1.78 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 1.93 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH