Sports

अहमदाबाद टेस्ट : भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमटी, 33 रनों की बढ़त

अहमदाबाद। अहमदाबाद टेस्ट में भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमट गई है। भारत को इस स्कोर पर समेटने में जोए रुट और जैक लीच का अहम् योगदान रहा। दोनों में क्रमशः पांच और चार विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 60 रन बनाकर पांच विकेट गँवा दिए हैं।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। भारत की पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, रहाणे ने सात, पंत ने एक, पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH