Top NewsUttar Pradesh

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई का कोरोना से निधन

लखनऊ। मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। दिन ब दिन उनकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

वहीँ, भाई के निधन के बाद सांसद कौशल किशोर ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, आज हमारे परिवार केे आखिरी संरक्षक बड़े भैया महावीर प्रसाद जी को करोना ने हमसे छीन लिया। बड़े भैया हम सबको बहुत चाहते थे सन 1981 में मेरे पिता जी जब इस दुनिया से गए तो मुझे लगा अब मेरा इस दुनिया में कोई नहीं, लेकिन मेरे चाचा परिवार के साथ खड़े हुए हमको फिर से एक संरक्षक मिल गया। फिर वह भी छोड़ कर चले गए मेरी माता जी बचीं, वह परिवार के संरक्षक के रूप में रहीं और 2012 में वह भी हम लोगों को छोड़कर चली गई। तीन साल पहले हमसे बड़े छोटे भैया टेकचंद जी भी हमें छोड़ कर चले गए। एक मेरा बेटा मुझे छोड़कर चला गया। अब सबसे बड़े भैया महावीर प्रसाद जी बीती रात हमारे आखिरी संरक्षक करोना की वजह से हम सब को छोड़ कर चले गए। मेरे परिवार में कोई बड़ा नहीं बचा, कोई संरक्षक नहीं बचा। ईश्वर की नियत है सभी प्रयास मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने हमारे भैया को बचाने के लिए दिन रात एक कर दिया कोई भी कसर बाकी नहीं रखी लेकिन करोना भारी पड़ा। और हमारे भैया को छीन लिया। मेरे भाई मुझे सबसे ज्यादा प्यारे थे, हम चार भाई थे अब केवल दो ही रह गए हैं ऐसा लगता है जिंदगी वीरान हो गई, अब मेरा कोई ऐसा नहीं बचा जो मुझे डॉट सके मेरे भाइयों के रहते मुझे कोई खौफ नहीं था, कोई डर नहीं था मुझे सारी दुनिया अपने भाइयों में दिखती थी भाई से सगा कोई नहीं होता है। हे ईश्वर कितनी तकलीफ अभी हमारे हिस्से में बाकी है कितना दुख और हमारे हिस्से का बाकी है। हे भगवान लोगों पर रहम करो करोना लोगों की जान ले रहा है लोगों के घरों में अंधेरा कर रहा है परिवार के परिवार बेसहारा हो रहे हैं किसी का कोई बस नहीं चल रहा है मैं इस समय सुबह गुलाला श्मशान घाट पर हूं। लाशे से आ रही है। हे प्रभु आप सर्व शक्तिमान हो लोगों के घरों मे जो करोना ने नरसंहार करने का तांडव मचा रखा है उसे रोकिये लोगों की जान बक्स दीजिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH