NationalTop Newsमुख्य समाचार

चुनाव आयोग पर चले हत्या का केस, बढ़ते कोरोना मामलों के लिए वही जिम्मेदार: मद्रास हाईकोर्ट

नई दिल्ली। मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चुनाव आयोग पर तल्ख़ टिप्पणी की है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना केसों में इजाफे के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उसपर हत्या का केस चलना चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी को अदा करने में विफल रहा है। बेंच ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया है और आयोग उन्हें रोकने में नाकाम रहा है। अदालत ने कहा कि आयोग के चलते स्थिति इतनी विकराल हुई है और वह राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में नाकाम रहा है।

चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने कहा, ‘संस्थान के तौर पर चुनाव आयोग ही इस आज के हालात के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। आपने अपने अधिकार का कोई इस्तेमाल नहीं किया। अदालत की ओर से कई आदेश दिए जाने के बाद भी आपकी ओर से राजनीतिक दलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।

कोविड प्रोटकॉल बनाए रखने की तमाम अपीलों और आदेशों को नजरअंदाज किया गया है।’ यही नहीं अदालत ने कहा कि यदि आपने कोविड प्रोटोकॉल का कोई ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया तो हम 2 मई को होने वाली मतगणना को रुकवा भी सकते हैं। अदालत ने कहा कि आपकी मूर्खता के चलते ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH