EntertainmentNationalTop News

देशभर में कोरोना से 3780 लोगों की मौत, नए मामले 3 लाख 82 हजार के पार

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन है लेकिन इसके बाद भी संक्रमण के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 3780 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,82,315 नए मामले सामने आये हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण के मामलों में कमी न आना सरकार को चिंता में डाल दिया है।

केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले समाने आए हैं जबकि 3780 कोरोना मरीजों की जानें गई है। इस दौरान 3 लाख 38 हजार 439 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं। अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 करोड़ 69 लाख 51 हजार 731 हो गई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 34 लाख 87 हजार 229 हो गई है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2 लाख 26 हजार 188 हो गई है।

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव केस 17.00 फीसदी , डिस्चार्ज 81.91% और मृतकों के मामले 1.10 फीसदी हैं। इसके साथ ही बताया गया कि देश में मंगलवार को 14,84,989 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 16,04,94,188 हो गई। वहीं ICMR ने बताया कि मंगलवार 15,41,299 लोगों की जांच हुई।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH