International

तिब्बत में 66 फीसदी बच्चे ले रहे स्कूल पूर्व शिक्षा

तिब्बत, पूर्व शिक्षा, स्कूल, शिक्षा विभागtibbat students

 

 

तिब्बत, पूर्व शिक्षा, स्कूल, शिक्षा विभाग
tibbat students

सियोल। दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के करीब 66 प्रतिशत बच्चे स्कूल से पहले किंडरगार्टन स्तर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्थानीय शिक्षा विभाग के हालिया आकड़ों के अनुसार, यह संख्या पिछले छह सालों में दोगुनी हुई है।

किंडरगार्टन में सकल नामांकन अनुपात 2010 में केवल 24.5 प्रतिशत था, जो 2016 में बढ़कर 66.24 प्रतिशत हो गया है। तिब्बत में कुल 96,777 बच्चे 1,028 किंडरगार्टन में अध्ययन कर रहे हैं।

शैक्षिक अधिकारी भी तिब्बती बच्चों के लिए मैंडारिन और तिब्बती दोनों प्रकार की कक्षाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। क्षेत्रीय शिक्षा विभाग के शीर्ष शू चेंगचांग ने बताया, “तिब्बत के कृषि व देहाती क्षेत्रों और कम आय वाले शहरी परिवारों के सभी बच्चे मुफ्त ट्यूशन, आवास शुल्क और 3,240 युआन (4.67 डॉलर) वजीफे के हकदार हैं।”

=>
=>
loading...