LifestyleNationalTop News

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 43 हजार केस, 900 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 900 से ज्यादा लोगों को इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी।

ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 43,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हो गई, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामले, यानी सक्रिय मामले कम होकर 4,85,350 हो गए।

बता दें कि अब देश में कुल मामलों का 1.59 फीसदी सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 59 हजार मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 2.96 करोड़ पार हो गया है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.09 फीसदी पर पहुंच गई है।

दैनिक संक्रमण दर लगातार 27वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर खतरे से बाहर की स्थिति मानी जाती है। वहीं, लगातार 52वें दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से ज्यादा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH