BusinessNationalScience & Tech.technical newsTop Newsऑटोमोबाइल्स

अब भारत में भी लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 80 Km

credits: Google

अब ज़माना बदल रहा है, और पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने वाली नई नई स्टार्ट अप कंपनियां तेज़ी से मार्केट में बढ़ रही है। ऐसी ही एक स्टार्ट-अप कंपनी टौचे ने देश में अपनी नई पीढ़ी की Heileo H100 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की। इस साइकिल की कीमत 48,900 रुपये से शुरू होती है। बता दें, Heileo H100 एक हाइब्रिड-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें 6061 एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम का प्रयोग किया गया है।

इस हाइब्रिड साइकिल में डिटैचेबल ली-आयन बैटरी और 250 वॉट रियर हब मोटर का प्रयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल दो रेंज विकल्पों के साथ आता है, जिसमें एक ही रेंज 60 किमी और दूसरे मॉडल की रेंज पेडल-असिस्ट मोड के आधार पर 80 किमी है। बताते चलें, कि इस साइकिल को दो कलर वेरिएंट स्प्रिंग ग्रीन और फेटा व्हाइट में पेश किया गया है।

टौचे का कहना है कि इसका इलेक्ट्रिक मोड पावर असिस्ट के पांच लेवल और राइट-हैंड-साइड थ्रॉटल द्वारा प्रयोग किया जाएगा। वहीं कंपनी अन्य मॉडल जैसे Heileo M100, M200 और H200 के साथ इस नई ई-बाइक के लिए भी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इस हाइब्रिड साइकिल पर कंपनी बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और बाइक के कंट्रोलर पर 18 महीने की वारंटी के साथ फ्रेम पर दो साल की वारंटी भी मुहैया करा रही है।

=>
=>
loading...