BusinessGadgetsScience & Tech.

शाओमी का बेहतरीन बजट 5जी स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite 5G NE भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

लखनऊः शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite 5G NE भारतीय बाजर में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को शाओमी ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मिडरेंज में लॉन्च किया है। जिसका मुकाबला सीधे तौर पर  Samsung Galaxy M52 5G और iQOO Z5 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। शाओमी के इस फोन में OLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Xiaomi 11 Lite 5G NE की भारत में कीमत
Xiaomi 11 Lite 5G NE के 6 जीबी रैम व 128 जीबी की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज  की कीमत 28,999 रुपये है। Xiaomi 11 Lite 5G NE को डायमंड डेजल, Tuscany कोरल, विनायल ब्लैक और जैज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 2 अक्तूबर की आधी रात से अमेजन, एमआई होम और रिटेल स्टोर से शुरू होगी। सेल ऑफर के तहत इस फोन को 7 अक्तूबर तक 1,500 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 25,499 रुपये और 27,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi 11 Lite 5G NE की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 11 Lite 5G NE में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लैट पॉलिमर OLED ट्रू कलर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR 10+ के अलावा डॉल्बी विजन ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Xiaomi 11 Lite 5G NE का कैमरा
शाओमी के इस 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 50 डायरेक्टर मोड्स मिलेंगे।

Xiaomi 11 Lite 5G NE की बैटरी
Xiaomi 11 Lite 5G NE में 4250mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (12 बैंड्स), 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, IR ब्लास्टर, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल स्पीकर भी है। शाओमी ने वादा किया है कि इस फोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

 

=>
=>
loading...