Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

नोकिया ने लॉन्च किया एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन Nokia X100, मिलेगा 5जी का सपोर्ट

लखनऊः एचएमडी ग्लोबल ने एक्स सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Nokia X100 को बाजार में उतार दिया है। Nokia X100 के साथ 5जी का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा नोकिया के इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Nokia X100 में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है जो कि बजट 5जी फोन के लिए पेश किया गया है।

Nokia X100 की कीमत और उपलब्धता
Nokia X100 की कीमत 252 डॉलर यानी करीब 18,700 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की कीमत के बारे में नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Nokia X100 को मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में Nokia X100 की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।

Nokia X100 की स्पेसिफिकेशन
Nokia X100 में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ गूगल ड्राइव की 15 जीबी स्टोरेज मिल रही है।

Nokia X100 का कैमरा
नोकिया के इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ ZEISS ऑप्टिक्स भी है। फोन में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia X100 की बैटरी
Nokia X100 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और साथ में फेस अनलॉक भी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1, FM रेडियो, NFC, GPS/A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 4470mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 

=>
=>
loading...