Science & Tech.technical newsTop News

टेक्नो मोबाइल ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Tecno Camon 18T, मिल रहा है 48 मेगापिक्सल कैमरा

लखनऊः टेक्नो मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon 18T को पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया है। Tecno Camon 18T एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसे तीन कलर वेरियंट और तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। Tecno Camon 18T में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसमें मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर है।

Tecno Camon 18T की कीमत
Tecno की आधिकारिक वेबसाइट पर Tecno Camon 18T की उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि पाकिस्तान की एक ई-कॉमर्स साइट Daraz पर इसकी बिक्री PKR 27,999 यानी करीब 11,900 रुपये में हो रही है। फोन को सेरेमिक व्हाइट, डस्क ग्रे और आईरिस पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की कोई खबर नहीं है।

Tecno Camon 18T की स्पेसिफिकेशन
Tecno Camon 18T में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8 है। इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है और ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Tecno Camon 18T का कैमरा
टेक्नो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए Tecno Camon 18T में 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ डुअल फ्लैश लाइट भी है।

Tecno Camon 18T की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए Tecno Camon 18T में ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, GPRS, FM रेडियो, OTG का सपोर्ट है। फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा इसमें AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। Tecno ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 

=>
=>
loading...