National

काले धन की जानकारी के लिए आये 4 हजार मेल

काले धन, नई दिल्ली , वित्ता मंत्रालय, एफआईयू, बैंक, नोटबंदीE Mail

 

 

काले धन, नई दिल्ली , वित्ता मंत्रालय, एफआईयू, बैंक, नोटबंदी
E Mail

नई दिल्‍ली। कालेधन से संबंधि‍त सूचना देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी की गई ईमेल एड्रेस blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर 72 घंटे में 4 हजार ईमेल आ चुके हैं। वित्‍त मंत्रालय की सूचना के अनुसार उन्‍हें लोगों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक वित्‍तीय खुफिया यूनिट बैंकों में जमा होने वाले धन पर नजर बनाए हुए हैं। खुफिया यूनिट की जानकारी के आधार पर सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है। एफआईयू (फाइनेन्‍सियल इंटेलिजेंस यूनिट)  के जरिए सरकार की पकड़ में बहुत से डाटा आया है। वित्‍त मंत्रालय ने यह भी बताया कि हर दिन की रिपोर्ट पर खास नजर रखी जा रही है।

खास बात यह है कि नोटबंदी के लागू होने के बाद से कई बैंकों और बैंक कर्मचारियों पर विशेष नज़र रखी जा रही हैं जिनके द्वारा काले धन को सफेद बनाए जाने का रैकेट एक बड़े स्‍तर पर चलाया जा रहा है। वित्त मंत्रालयों के अधिकारियों के मुताबिक इन जानकारियों से काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

 

=>
=>
loading...