Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

वीवो इंडिया ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y55s 5G, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

लखनऊः वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y55s 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो की वाय सीरीज का नया 5जी स्मार्टफोन है। पहले की लीक को फॉलो करते हुए Vivo Y55s को मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी भी है।

Vivo Y55s 5G की कीमत 
Vivo Y55s 5G की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुपये रखी गई है। Vivo Y55s 5G को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, हालांकि इसे वीवो चाइना की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Vivo Y55s 5G की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Vivo Y55s 5G का कैमरा
Vivo Y55s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए वीवो ने अपने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Vivo Y55s 5G की बैटरी
इसमें 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।

 

=>
=>
loading...