technical newsTop Newsऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में लॉन्च की Gold Line और Special Edition की 9 नई बाइक्स

दिल्लीः Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) ने मंगलवार को भारत में Gold Line और Special Edition मोटरसाइकिलों की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। जिसके बाद कंपनी की 18 मोटरसाइकिलों के मौजूदा पोर्टफोलियो में नौ मोटरसाइकिल शामिल हो गई हैं। गोल्ड लाइन रेंज में छह मोटरसाइकिलें हैं, जबकि स्पेशल एडिशन में तीन मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जो एक साल तक के सीमित समय तक ही उपलब्ध होंगी।

नई बाइक्स और कीमतें

गोल्ड लाइन
गोल्ड लाइन में Street Scrambler 900 (स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900), Bonneville T100 (बोनेविल टी100), Bonneville T120 (बोनेविल टी120), Bonneville T120 Black (बोनेविल टी120 ब्लैक), Bobber (बॉबर ) और Speedmaster (स्पीडमास्टर) शामिल हैं। स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 की कीमत 995,000 रुपये, बोनेविल टी100 की कीमत 1,009,000 रुपये, बोनेविल टी120 की कीमत 1,179,000 रुपये, बोनेविल टी120 ब्लैक की कीमत 1,179,000 रुपये, बॉबर की कीमत 1,275,000 रुपये और स्पीडमास्टर की कीमत 1,275,000 रुपये तय की गई हैं। ये सभी एक्स-शोरूम की कीमतें हैं।

स्पेशल एडिशन
स्पेशल एडिशन बाइक्स में Street Twin EC1 (स्ट्रीट ट्विन ईसी1), Rocket 3R 221 (रॉकेट 3आर 221), and Rocket 3 GT 221 (रॉकेट 3 जीटी 221) शामिल हैं। स्ट्रीट ट्विन ईसी1 की कीमत 885,000 रुपये, रॉकेट 3आर 221 की कीमत 2,080,000 रुपये, और रॉकेट 3 जीटी 221 की कीमत 2,140,000 रुपये रखी गई हैं। सभी एक्स-शोरूम की कीमतें हैं।

स्पेसिफिकेशंस
गोल्ड लाइन एडिशन में नई बोनेविले जेनरेशन के सभी हालिया अपडेट शामिल हैं, जिसमें बढ़ी हुई क्षमता और परफॉर्मेंस, और ज्यादा सुंदर स्टाइल शामिल है। Street Twin EC1 एडिशन यूरो-5 मानकों वाले स्ट्रीट ट्विन, 900सीसी हाई टॉर्क बोनेविल ट्विन इंजन पर आधारित है। यह ईंधन कुशल इंजन 7,500 rpm पर 65 PS का पीक पावर और 3,800 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

‘ओनरशिप एक्सपीरियंस बनता है खास’
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड, शोएब फारूक ने कहा, “हमें भारत में मोटरसाइकिलों की गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन रेंज लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। कस्टम पेंटेड मोटरसाइकिलों के लिए ग्राहकों की मांग में बढ़ोतरी हुई है जो उन्हें अन्य बाइक से अलग करते हैं। ये यूनिक होते हैं और ये सीमित रन पेंट स्कीम जेब में भी पूरी तरह से फिट बैठती हैं। गोल्ड लाइन्स में कस्टम हैंड-पेंटेड पिनस्ट्रिप्स हैं, जो ओवलऑल ओनरशिप एक्सपीरियंस को खास बनाते हैं।”

शोएब ने कहा, “गोल्ड लाइन्स और स्पेशल एडिशन में कुल मिलाकर नौ मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जो भारत में किसी प्रीमियम निर्माता द्वारा मोटरसाइकिलों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। भारत में आज हमारी कुल संख्या आधुनिक क्लासिक्स, रोडस्टर्स और एडवेंचर रेंज में 27 मोटरसाइकिलों की है। ट्रायम्फ परिवार में शामिल होने वाले हर आयु वर्ग के लोगों की संख्या के साथ, हमें खुशी है कि हमारे पास हर समझदार सवार के स्वाद के हिसाब से एक मोटरसाइकिल है।”

 

=>
=>
loading...