Uttar Pradesh

यूपी के अफसरों से अपनी जाँच नहीं कराएँगे अमिताभ

अमिताभ ठाकुर, गृह मंत्रालय, भारत सरकारamitabh-thakur
अमिताभ ठाकुर, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
amitabh-thakur

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपने खिलाफ चल रहे विभिन्न विभागीय कार्यवाहियों में न तो उत्तर प्रदेश शासन को अपना जवाब देंगे और न ही यूपी के अफसरों द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यवाही में भाग लेंगे।

अमिताभ ने कहा कि मुलायम सिंह प्रकरण के बाद खोज-खोज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और पूरा प्रशासनिक तंत्र उन्हें किसी भी प्रकार से दण्डित करने के प्रयास में लगा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन अफसरों के सामने अपना पक्ष रखने का कोई अर्थ नहीं रह जाता है।

अतः अमिताभ ने अपने खिलाफ चल रहे चारों विभागीय कार्यवाही किसी अन्य राज्य सरकार को ट्रान्सफर करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने अपना कैडर भी परिवर्तित करने की बात कही है। अपने खिलाफ ताबड़तोड़ शुरू किये जा रहे विभागीय कार्यवाहियों के विरोध में वे केंद्र सरकार को सूचित करते हुए लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं.

=>
=>
loading...