Science & Tech.technical newsTop News

रियलमी ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 50, जानिए फीचर्स और कीमत

लखनऊः रियलमी इंडिया ने पिछले महीने Realme Narzo 50 को भारत में पेश किया था और आज यानी तीन मार्च को Realme Narzo 50 को पहली सेल है। Realme Narzo 50 एक मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है।

Realme Narzo 50 की कीमत

Realme Narzo 50 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये है। फोन को स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन और रियलमी की साइट से खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 50 की स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 50 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Realme Narzo 50 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 2 मेगापिक्सल का ही है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 50 की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperDart फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

=>
=>
loading...