BusinessScience & Tech.

एलन मस्क ने सभी डायरेक्टर्स को नौकरी से हटाया, खुद बने सीईओ

नई दिल्ली। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने सभी डायरेक्टर्स को नौकरी से हटा दिया है। इसके साथ ही वो खुद ट्विटर के सीईओ बन गए हैं। इलॉन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है।

एलन मस्क ने बताया, “यह लोग जो मर्जर से पूर्व ट्विटर के डायरेक्टर थे, ब्रेट टेलर, पराग अग्रवाल, ओमिड कोरदेस्तानी, डेविड रोज़ेनब्लाट, मार्था लेन फॉक्स, पैट्रिक पिचेटे, इगॉन डर्बन, फेई-फेई ली और मिमी अलेमयेहू, अब ट्विटर के डायरेक्टर नहीं हैं।

इसके कुछ देर बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया कि “बोर्ड को भंग करने का कदम अस्थाई है.” महीनों चली खींच-तान के बाद पिछले हफ्ते इलॉन मस्क और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की डील $44 बिलियन में पूरी हो गई थी. टेकओवर के तुरंत बाद इलॉन मस्क ट्विटर पर हर जगह अपनी छाप छोड़ने में लगे हैं जिसे वो महीनों से नीचा दिखा रहे थे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH