BusinessInternationalScience & Tech.

एलन मस्क का एलान, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर

नई दिल्ली। ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क के एलान के बाद अब ब्लू टिक के लिए लोगों को 8 डॉलर यानी कि 660 रु हर महीने देने होंगे। मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल, अपने ट्वीट में ट्विटर के नए मालिक मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी फिलहाल साफ नहीं है।

इससे पहले एक और घोषणा में एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अब चुनिंदा कैटेगरी के लोगों के लिए सेकेंडरी टैग जरी करेगा। उनमें सेलिब्रिटी और राजनेता सहित अन्य शामिल होंगे। फिलहाल यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर हैंडल पर दिखता है।

आपको बता दें कि ट्विटर जानीमानी हस्तियों के खातों को वेरिफाइड करने के लिए ब्लू टिक निशान का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके। मस्क ने रविवार को कहा कि पूरी सत्यापन प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH